₹15 लाख की नकली शैंपू
धड़ल्ले से चल रही नकली शैंपू की फैक्टरी
हरिद्वार पुलिस की छापेमारी में हुआ खुलासा
मुखबिर की सूचना पर डेंसो चौक के पास स्थित मकान पर छापेमारी करने पहुंचीं पुलिस टीम ने मौके से करीब ₹15 लाख की नकली शैंपू बरामद करते हुए कथित कंपनी के मालिक सहित तीन को हिरासत में लिया। एक फरार की तलाश की जा रही है।
कंपनी में अवैध रूप से हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी के क्लिनिक प्लस व सनसिल्क ब्रांड के शैंपू बनाए जा रहे थे। पुलिस की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे।
👉🏼विवरण आरोपित-
1. हसीन अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी पठान चौक लंढौरा मंगलौर जनपद हरिद्वार।
2. शहबान पुत्र बशीर निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौरा मंगलौर जनपद हरिद्वार।
3. मोहसिन पुत्र ईखलाक निवासी माता वाला मोहल्ला लंढौरा मंगलौर जनपद हरिद्वार।