मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से राजधानी देहरादून तथा प्रदेश के अन्य जनपदों में अतिवृष्टि से हुए नुक़सान का आकलन करने तथा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो लोग प्रभावित हुए हैं, उन्हें तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए एवं लापता लोगों की तलाश के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाए। आपदा की इस कठिन घड़ी में सरकार सभी प्रभावित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और लोगों की समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देशित किया।
अधिकारियों को अवरुद्ध मार्गों को यथाशीघ्र खोलने एवं सुरक्षित पेयजल व बिजली की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री श्री Satpal Maharaj जी भी उपस्थित रहे।