क्राइम

मारपीट व फायरिंग प्रकरण में सरगना सहित 06 दबोचे, अन्य की तलाश जारी

 

✨गणेश महोत्सव 🥁 के दौरान मारपीट व फायरिंग प्रकरण में सरगना सहित 06 दबोचे, अन्य की तलाश जारी

✨आरोपियों ने गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं से की थी मारपीट

✨आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे हैं दर्ज

✨गैंग का सरगना फायरिंग व रामलीला में विवाद प्रकरण में पूर्व में जा चुका है जेल

दिनांक 05/09/25 को कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत गणेश महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और तमंचे से फायर प्रकरण में कोतवाली नगर पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की।

गिरफ्तार आरोपी बैंगन गैंग के सदस्य है जिनका सरगना अभियुक्त जतिन उर्फ सूचल पूर्व में पुलिस पर फायरिंग करने व रामलीला में मारपीट मामले में जेल जा चुका है।

🔅नाम पता अभियुक्त
1- आयुश क्षेत्री पुत्र गोपाल सिंह निवासी गौसाई गली निकट होली चौक खडखडी थाना कोतवाली नगर
2- जतिन ऊर्फ सूजल पुत्र संजय चौहान निवासी पत्ते वाली गली थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
3- आकाश ऊर्फ लंकेश पुत्र अशोक निवासी प्राईवेट गली खडखडी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
4- आशीष पुत्र रामवीर निवासी रामगढ खडखडी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
5- तुषार रावत पुत्र विमल सिंह निवासी नींबू का घेर नियर विष्णु घाट थाना कोतावाली नगर हरिद्वार
6- हेमन्त पुत्र बाबू हल्दार निवासी पत्ते वाली गली खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button