नैनीताल में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता व उसके परिवार की सुरक्षा के सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। मामले की निष्पक्ष व समयबद्ध विवेचना की जाएगी तथा आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
नैनीताल में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पर्यटकों से अपील है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।
उत्तराखंड पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
— श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड।