कावड़

तोड़फोड़ मे 3 कवड़िये गिरफ्तार

थाना बहादराबाद

आज दिनांक 10-07-25 को समय 18:20 बजे क्रयस्टल वर्ल्ड के सामने HR 11 R 3043 brezaa गाड़ी से जल लेकर जा रहे गंगहो के कावड़ियों को साईड लग गयी जिससे गुस्साए कावड़ियों द्वारा उक्त गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी गयी व चालक के साथ लाठी डंडों व धार दार हथियार से जान से मारने की नियत से मारपीट की गई व जाम लगाने का प्रयास किया गया मोके पर थाना बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा पहुंच कर गाड़ी चालक मुकेश निवासी शामली को भीड़ से बामुश्किल बचाकर चौकी शांतरशाह भिजवा दिया गया। प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद द्वारा मय फोर्स पहुंच कर मामला शांत कराया गया व मोके पर पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर मौजूद रहे। पुलिस द्वारा घायल कार मालिक को उपचार व मेडिकल हेतु रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया । कार मालिक की तहरीर पर हमलावर अभियुक्त गणों के खिलाफ थाना बहादराबाद पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभि0
1 आशु कुमार पुत्र बिजेंद्र कुमार नि0 ननौता भैंसराव थाना ननौता जिला सहारनपुर
2 ऋतिक पुत्र संजय नि मोहल्ला मोहम्मद गौरी थाना गंगोह जिला सहारनपुर
3 रविकुमार पुत्र ओम सिंह नि0 ग्राम हमजा गढ़ थाना गंगोह जिला सहारनपुर
पुलिस टीम
1 श्री नरेश सिंह राठौड़ प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद
2 प्रदीप राठौर ssi बहादराबाद
3 उप नि0 खेमेंद्र गंगवार चौकी प्रभारी शांतरशाह
4 उप नि0 अमित नौटियाल
अपर उप नि0 करम सिंह चौहान
5 का0 अंकित
6 का0 चंदन सिंह चौहान
7 का संतोष रावत
8 का0 वीरेंद्र चौहान
9 का0 मुकेश नेगी व अन्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button