कुल्हाड़ी से वार करके की हत्या
चमोली । गैरसैण थाने के तहत सेना के रिटायर्ड अफसर ने अपने छोटे भाई की पत्नी की कुल्हाड़ी से वार करके हत्या कर दी।
आरोपी सेना से सेनानिवृत्त ऑनरेरी कैप्टन है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शनिवार देर शाम मेहलचौंरी ग्राम पंचायत के उपग्राम हरसारी का है।
पुलिस ने बताया कि हरसारी गांव में ऑनरेरी कैप्टन विनोद शाह ने शनिवार देर शाम अपने छोटे भाई मोहन सिंह की पत्नी 42 वर्षीय राधा देवी पर कुल्हाड़ी से कई वार किये। घटना स्थल पर ही राधा की मौत हो गई। मृतका की बेटी की चीख पुकार पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। मेहलचौंरी चौकी प्रभारी एसआई एसएन जुयाल ने बताया कि मृतक महिला का पति भी सेना से रिटायर्ड हवलदार है, जबकि बेटा अग्निवीर और बेटी पढ़ाई कर रही है। पुलिस ने मृत महिला का शव कब्जे में लेकर उससे पीएम के लिए भेज दिया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. एएस रावत का कहना है कि महिला के चेहरे, सिर और बायें हाथ में गहरे जख्म थे। अत्याधिक खून बहने के महिला की मौत हुई है। सीओ प्रमोद शाह का कहना है कि मृतका की बेटी मनीषा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके रविवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को पुरसाडी जेल भेज दिया गया है।