सोमवार आज को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर दोबारा शपथ लेकर एक बार फिर इतिहास बनाएंगे.
वह पहली बार साल 20 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति बने थे. अब ट्रंप चार साल तक बाहर रहने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय में वापसी कर रहे हैं. ये इस सदी में ऐतिहासिक वापसी है.
हालाँकि वो ऐसा करने वाले दूसरे अमेरिकी राष्ट्रपति हैं. ट्रंप से पहले यह करिश्मा ग्रोवर क्लीवलैंड के नाम था, जो पहली बार साल 1885 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने और 1889 में चुनाव हारने के बाद 1893 में उन्होंने दोबारा वापसी की थी.
‘कमबैक किंग’ के रूप में ट्रंप अपने स्वभाव के अनुसार अपने पद ग्रहण करने के समारोह को नाटकीय बनाने के लिए उसे भव्य बनाने की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि कुछ लोग इसे उनका दिखावा भी कह सकते हैं.