शांत शहर की गलियों में “कानफोड़ू 🔊शोरगुल कर माहौल 🚫अशांत करने पर लक्ष्मणझूला पुलिस 🚨की स्पेशल कार्यवाही।
स्पीकर 🔇 जप्त करने के साथ ही ऑपरेशन लगाम 🚔 के तहत युवकों 🕺🧑🤝🧑 को सिखाया मर्यादित आचरण करने का✅ सबक ।
लक्ष्मणझूला बाजार की शांत गलियों में लिटिल बुद्ध कैफे के पास कुछ युवकों द्वारा तेज़ ध्वनि में स्पीकर बजाकर माहौल को अशांत कर आमजन को परेशान किया जा रहा था जिसकी शिकायत कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा थाना लक्ष्मण झूला में की गयी। सूचना मिलते ही थाना लक्ष्मणझूला 👮♂️ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए न सिर्फ मौके पर स्थिति को नियंत्रित किया, बल्कि युवकों की पहचान कर ऑपरेशन लगाम के अंतर्गत सख्त चालानी कार्यवाही कर speaker को जब्त भी किया गया। नियमों का उल्लंघन होने पर आप भी सूचना पुलिस को अवश्य दें।