₹25000/- 💰के इनामी को गाजियाबाद से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस
💢 दीपक रावत हत्याकांड में वांछित था आरोपी
💢 हत्या में शामिल प्रेमिका व एक साथी को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार
SSP हरिद्वार द्वारा कोतवाली गंगनहर क्षेत्रांतर्गत दीपक रावत हत्याकांड में प्रकाश में आए फरार आरोपी सोनू पर ₹25000/- का इनाम घोषित किया गया था।
वांछित ईनामी की तलाश के लिए लगातार ग़ैर राज्यों में दबिश दे रही कोतवाली गंगनहर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दिनांक 22.08.2025 को इनामी को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से दबोचा।
प्रकरण में मृतक की प्रेमिका सहित 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
🎯 नाम पता इनामी
सोनू पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम व थाना विष्णुगढ़ जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष